Rajasthan Election: Vasundhara Raje ऐसे Vote Bank पर साधेंगी निशाना, ये है नई तरकीब | वनइंडिया हिंदी

2018-09-04 69

Rajasthan government will soon distribute mobile phones to women under the Bhamashah Yojana. Focused on women who fall under the Below Poverty Line (BPL), the scheme aims to transfer financial and non-financial benefits of governmental schemes in a transparent manner.The Chief Minister Vasundhara Raje-led government in Rajasthan also said that they are making efforts to launch new applications so that the poor can receive all benefits by simply pushing a button on their cell phones.

#RajasthanElection #VasundharaRaje #FreeMobile

चुनाव से 3 महीने पहले राजस्थान सरकार ने अपनी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के लिए अब गरीब परिवारों को एक-एक मोबाइल देने का फैसला किया है. राजस्थान सरकार जिस मोबाइल को गरीबों को देगी उस मोबाइल में राजस्थान सरकार की उपलब्धियां और योजनाओं के बारे में जानकारी दी जाएगी.दरअसल, सरकार को लगता है कि लोगों के पास मोबाइल नहीं होने से वह योजनाओं का भरपूर फायदा नहीं उठा पा रहे हैं और उनकी योजनाएं जनता तक नहीं पहुंच पा रही हैं.इस सिलसिले में सोमवार को एक आदेश निकाला गया जिसमें कहा गया है कि राजस्थान में जितने भी 'भामाशाह कार्ड' धारक हैं, उन सभी परिवारों को मोबाइल और डाटा कनेक्शन दिया जाए.